---Advertisement---

धरती से ख़तम हो जाएंगे पुरुष, सिर्फ औरतें बचेंगी दुनिया में | Male population will vanish from earth in future : नयी स्टडी में हुआ खुलासा

By
Last updated:
Follow Us

दोस्तों भगवान् के मन में क्या है, ना कोई जान सकता है और ना ही कोई समझ सकता है. NDTV का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एंकर मैडम ने एक साइंटिफिक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है की समय के साथ धरती पर सिर्फ लडकियां पैदा हुआ करेंगी, और पुरुष हो जाएंगे गायब. यानि भविष्य में धरती पर महिलाओं का ही शासन होगा. बलात्कार और दहेज़ प्रथा की तस्वीर उलटी हुआ करेगी, अब के उलट पुरुषों को संभाल कर रखा जाया करेगा.World with lesser Men

Scientists ने तो अपनी कुछ खोजों के दम पर यह बात कह दी पर उन्होंने यहाँ यह नहीं बताया की अगर मर्द होंगे ही नहीं, तो औरतें pregnant कैसे होंगी !! और कैसे वे बच्चों ( लड़कियों ) को जन्म दिया करेंगी !!

बच्चे पैदा करने पर साइंस क्या कहती है :

आज के दिन साइंस हमें बताती है की इंसानो को बच्चे पैदा करने के लिए एक औरत और एक मर्द की जरूरत होती है. औरत के अण्डों में यानि मादा शुक्राणु में सिर्फ X क्रोमोजोम की होता है, जबकि मर्द के वीर्य में X और Y दो तरह के क्रोमोजोम होते हैं. और जो यह Y क्रोमोजोम होता है, यह X के मुकाबले काफी छोटा होता है. यह नयी रिपोर्ट कह रही है की मर्दों का यह Y क्रोमोजोम समय के साथ कमजोर और छोटा होता जा रहा है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो, समय के साथ यह गायब ही हो जाएगा.

x and y chromosome

यानि आगे आने वाले समय में पुरुषों का यह Y क्रोमोसोम इतना कमजोर होता जाएगा की वे सेक्स तो कर पाएंगे पर लड़के पैदा नहीं कर पाएंगे, भविष्य में औरतों की तरह ही मर्दों में भी सिर्फ X क्रोमोजोम ही हुआ करेगा, जिससे सिर्फ लडकियां ही पैदा हो सकेंगी. इससे धीरे धीरे धरती से पुरुष कम होने लगेंगे और फिर एक समय ऐसा आएगा, जब वे गायब ही हो जाएंगे. अब सवाल यह उठता है की जब मर्द ही नहीं बचेंगे तो आखिर औरतें प्रेग्नेंट कैसे होंगी और कैसे वे बच्चों को जन्म दे पाएंगी. अब इसके 3 जवाब हो सकते हैं :

  • पहला तो यह की जब नए बच्चे पैदा करने को पुरुष ही नहीं बचेंगे , तो पुरुषों के साथ साथ औरतें भी ख़तम हो जाएंगी.
  • दूसरा यह की जैसे समय के साथ पुरुषों के शरीर में बदलाव आ रहे हैं, वैसे ही औरतों के शरीर में भी बदलाव आएं और वे बिना मर्दों के ही गर्भवती हो सकें. शार्क मछली, कैलिफोर्निया कोंडोर, केंचुआ, मगरमच्छ की कुछ प्रजातियां, मोली फिश और स्टार फिश कुछ ऐसे जानवर हैं जिन्हे प्रेग्नेंट होने के लिए किसी दुसरे की जरूरत नहीं पड़ती. यानि प्रकर्ति में ऐसा संभव है.

asexual mating animals

  • तीसरा यह की उस समय तक साइंस कुछ ऐसा तैयार कर ले, जिससे महिलायें बिना पुरुषों के ही बच्चे पैदा कर सकें.

यह खबर देख कर सोशल मीडिया पर लोग बहुत उत्साहित दिखे, देखिये लोगों ने कैसे कैसे कमेंट किये हैं और जमकर मजे लिए हैं :

कितना सुखद होगा,
महिला ही महिला और कोई नहीं😂😂😂
बढ़िया ही है अगर कम हो जायेंगे, फिर लड़कियां छेड़ेंगी लड़कों को.
और शायद फिर लड़कियां जॉब करेंगी और लड़के उनके पैसों पर मौज करेंगे.
सरकारें फिर एक तरफा कानून बायेंगी लड़कों के पक्ष में.
उफ्फ ये धरती स्वर्ग हो जायेगी फिर तो 🤣 – Sir Dhananjay Singh

अरे भई यह बताने का कष्ट करें कि सिर्फ लड़कियां ही पैदा होंगी तो आखिर आगे फिर लड़का कहाँ मिलेगा बच्चा पैदा करने को या दो लड़कियां ही आपसी सहयोग से बच्चा पैदा करने में सक्षम होंगे – Das

डेली रेप के चलते भगवान ने मर्दों को ही गायब करने का प्लान बना लिया – Mr. X

chromosomes

लड़का पैदा होगा या लड़की, कैसे होता है यह जादुई काम :

जब एक औरत और एक मर्द सम्भोग करते हैं, तो लड़का पैदा होगा या लड़की, यह इस बात पर निर्भर करता है की औरत के अण्डों के X क्रोमोजोम मर्द के वीर्य के Y क्रोमोजोम से मिलते हैं या X क्रोमोजोम से. अगर मर्द का X क्रोमोजोम औरत को गर्भवती करता है, तो लड़की पैदा होती है. और अगर मर्द का Y क्रोमोजोम औरत को प्रेग्नेंट करता है, तो लड़का पैदा होता है. अब चूँकि औरत के अण्डों में तो सिर्फ X क्रोमोसोम ही होता है, तो यह पूर्णतय मर्द के वीर्य पर निर्भर करता है की लड़की पैदा होगी या लड़का. दुसरे शब्दों में कहें तो XX मिलकर लड़की पैदा करते हैं और XY मिलकर लड़का. होता वही है, जो भगवान् की मर्जी होती है. अगर उसकी इच्छा है की भविष्य में धरती पर मर्द ना हों, तो वो होकर ही रहेगा. नमस्कार

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment