Atal Bihari was a playboy says Swami. सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी के नेता है और हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. समय समय पर वो गाँधी परिवार पर तो हल्ला बोलते ही रहते हैं लेकिन वो खुद की ही पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधने से बाज़ नहीं आते. अब स्वामी ने एक नया पंडोरा बॉक्स खोल दिया है और इस बार उन्होंने टिपण्णी की है भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पर, जिनकी साफ़ छवि की लोग मिसालें देते है.
PlayBoy टाइप का इंसान था अटल बिहारी वाजपेयी : Swamy
स्वामी हाल ही में टीवी एंकर रह चुके शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल के एक पॉडकास्ट पर गए थे. वहां जब उनसे अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में सवाल किया गया तो वो एकदम से बोल पड़े ” कि ऐसा तो अच्छा था लेकिन बाकी सब चीज़ों में बहुत गन्दा था, खासकर लड़कियों के मामले में.” अब अटल जी के ऐसी भाषा का प्रयोग सुनकर होस्ट शुभांकर मिश्रा खुद सकते में आ गए.
कश्मीरी लड़की से था PlayBoy अटल जी का अफेयर !!
स्वामी यही नहीं रुके. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की अटल जी जब ग्वालियर कॉलेज में पड़ते थे तो एक कश्मीरी लड़की जिसका नाम था राजकुमारी हक्सर, उसके साथ खूब घूमते फिरते थे. लेकिन अटल जी के पिता को जब यह सब पता चला तो उन्होंने अटल जी को जबरदस्ती काम के बहाने कानपुर बुला लिया. अब अटल जी तो कानपुर चले गए लेकिन उसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा उस कश्मीरी लड़की राजकुमारी हक्सर को. क्यूंकि अटल जी के बाद राजकुमारी हक्सर के पिता ने आनन फानन में एक अधेड़ उम्र के प्रोफेस्सोर बृजनाथ कौल से उनकी शादी करा दी. जिसके बाद अटल जी और राजकुमारी के बीच 16 साल तक कोई संपर्क नहीं हुआ.
16 साल बाद वापिस मिला प्यार
समय बड़ा बलवान होता है. स्वामी ने बताया की जब अटल जी उत्तर प्रदेश से MP का चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे तो एक बार सब्ज़ी मंडी में उनकी मुलाकात राजकुमारी (जो की Mrs Kaul बन चुकी थी) से हुई और सोया हुआ प्यार एक बार फिर से जाग गया. उसके बाद दोनों की नज़दीकियां फिर बढ़ने लगीं और अटल जी की गाड़ी अक्सर जसराज कॉलेज, दिल्ली के बाहर खड़ी मिलती थी. क्यूंकि Mr Kaul उन दिनों जसराज कॉलेज के हॉस्टल का काम देखते थे. लगातार मुलाकातों से अटल जी और Mr & Mrs Kaul तीनों की ही बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गयी थी. इसीलिए अटल जी ने उनको आग्रह किया की वह दोनों फ़िरोज़शाह रोड पर स्तिथ उनके घर में ही आकर रहें. जिसे Mr & Mrs Kaul ने स्वीकार कर लिया. पर जब वो दोनों अटल जी के साथ शिफ्ट हो गए तो कहानी बदल गयी क्यूंकि अटल जी Mrs Kaul को तो अपने साथ घर में रखते थे लेकिन उन्होंने Mr Kaul को Servant Quarter में शिफ्ट कर दिया.
बेटी गोद ली हुई नहीं, बल्कि अटल जी का खून है !!
स्वामी का यह कहना है की वो जब भी अटल जी से मिलने उनके घर जाते थे तो Mr Kaul हमेशा उनसे शिकयत करते थे की “अटल जी ने मेरा क्या हाल कर दिया है.” यही नहीं स्वामी का यह भी कहना है कि जिसे अटल जी अपनी दत्तक पुत्री यानी गोद ली संतान बताते हैं वो असल में उनकी और Mrs Kaul की ही बेटी है जिसका नाम है नमिता भट्टाचार्य. आपको बता दें की जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम बने तो उनके सरकारी निवास पर राजकुमारी कौल, अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहती थीं।
अटल जी की छवि एक Playboy की थी !!
स्वामी ने अपनी बात को जारी रखते हुए अटल जी का नाम कई एयर होस्टेस के साथ भी जोड़ दिया. मतलब कुल मिलाकर स्वामी यह बोलना चाह रहे हैं की अटल जी की छवि एक Playboy की थी. वैसे आपको बता दें की अटल जी और Mrs Kaul का रिश्ता तो जगजाहिर रहा है यहाँ तक की ख़बरों की मानें तो उनके पति बी एन कॉल ने भी दोनों के रिश्ते पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई. अब स्वामी यह सब कहानी बता रहें हैं या सच्चाई, ये तो अटल जी ही बता दे सकते थे जो हम हमारे बीच में नहीं हैं. वैसे आपको बता दें की स्वामी जी की खुद की पार्टी ही उनको ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेती है क्यूंकि वह आए दिन किसी न किसी पर कुछ न कुछ सनसनीखेज खुलासे करते ही रहते है लेकिन उसमें कितनी सच्चाई होती है यह तो स्वामी ही जानें.